स्वदेश संवाददाता
इचाक : एल. एम.एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत एल एम (प्राइवेट) आई.टी. आई इचाक के संस्थान में विश्वनिर्माता भगवान विश्कर्मा का पूजा तथा दीक्षान्त समारोह का आयोजित किया गया।पूजा सम्पन होने के उपरांत परिक्षा में उत्तीर्ण सत्र-2021-23 एवं 2022-24 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्राचार्य दीपक कुमार पाण्डेय एवं अरुण कुमार राम द्वारा उनके सर्टीफिकेट एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक लखन कुमार मेहता ने बताया कि संस्थान में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एव प्रशिक्षण के कारण यहाँ के बच्चे प्रत्येक साल अच्छे परिणामो से पास करते है हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं एव अपने प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखे एवं समाज , अपने माता – पिता का,अपने गुरुजनों का नाम रोशन करे। साथ ही साथ श्री मेहता जी ने यह भी बताया कि एल.एम.एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित एल.एम.नर्सिंग कॉलेज में भी नामांकन प्रारम्भ हो गया है। जी एन एम कोर्स के इच्छुक छात्र-छात्राएं नर्सिंग की पढ़ाई को पूरा कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते है।एम.एम.आई टी आई संस्थान के टॉपर विभिन्न कोर्स में इलैक्ट्रिशन में प्रथम स्थान राकेश कुमार(95.5%), द्वितीय स्थान अनुज कुमार (94.33%),एवं तृतीय स्थान चन्दन कुमार (89.51%)। फिटर में प्रथम स्थान सुमेश मरांडी 94%, द्वितीय स्थान अभय कुमार 93.17%, तृतीय स्थान विक्की कुमार 91% एवं कोपा में प्रथम स्थान रवि कुमार मेहता (88%),द्वितीय स्थान इंदु कुमारी 86%,तृतीय स्थान मधु कुमारी 84%ने संस्थान में क्रमश प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं अपने माता – पिता का नाम रौशन किया है। मौक़े पर एल एम आई टी आई के प्रिंसिपल दीपक कुमार पाण्डेय , कार्यप्रभारी अरुण कुमार राम , डॉ० रंजन कुमार, डॉ०नीलू कुमारी, डॉ०अजय कुमार मेहता , एवं विद्यार्थि उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now