कोलकाता/नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) ने अपना रास्ता बदल दिया है। अब इसके दक्षिण बंगाल के तट को छोड़ते हुए उत्तरी ओडिशा के बालासोर के निकट 26 मई की दोपहर के आसपास दस्तक देने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है जो 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है।