स्वदेश संवाददाता
इचाक: सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल नल योजना विफल साबित हो रहा है 80 प्रतिशत बोरिंग में पानी नहीं ठेकेदार द्वारा कर दिया जा रहा है मीनार खड़ा। जिस बोरिंग में पानी नहीं निकला है। दूसरा बोरिंग करने की बात कर टालमटोल करते हुए पानी टंकी का मीनार खड़ा कर दिया है ।जिससे ग्रामीण चिलचिलाती धूप व गर्मी से पानी के बगैर है परेशान युक्त बातें कांग्रेस नेत्री राष्ट्रीय ओबीसी प्रदेश सचिव रेणु कुमारी ने कहीं। श्रीमती ने कहा कि प्रखंड के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पानी की किलत था सरकार का योजना था कि घर-घर पानी पहुंचे लेकिन खास कर डुमरौन, बरियठ, सिझुआ, बरका खुर्द ,बरकाकाला ,नावाडीह समेत दर्जनों गांव व कई पंचायत शामिल हैं। जहां पानी के बिना ग्रामीण तरस रहे हैं । सरकारी पैसा का हो रहा है दुरुपयोग जल नल योजना उच्च स्तरीय पदाधिकारी से जांच हो तो स्पष्ट सामने आ जाएगा की कितना कारगर है। इस योजना में ठेकेदार व पदाधिकारी पर जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए ताकि काम सही से हो और सभी घरों में पानी पहुंच सके। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग में पानी नहीं निकाला और वहां भी मीनार खड़ा कर दिया है सरकार दूसरा बोरिंग कर पानी सप्लाई दे अन्यथा अपना मीनार कबाड़ कर ले जाएं। पंचायत में लगा कहीं टंकी उड़ जा रहा है, कहीं सोलर ऊर्जा उड़ रहा है यह सोचनीय विषय है। अधिक मीनार में सीढ़ी भी नहीं लगा हुआ।