नई दिल्ली: कोरोना से चीन का हाल देख भारत में टेंशन देने वाली खबरें आने लगी हैं। एक्सपर्ट भारत के लिए अगले एक महीने अहम बता रहे हैं। दरअसल, चीन की कोरोना लहर का भारत पर असर क्या होता है, यह तीन-चार हफ्ते में पता चलेगा। बेखौफ बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। नए साल के जश्न के बीच कोरोना फिर से डरा रहा है। दिल्ली एम्स में यूरोलोजिस्ट अनूप कुमार ने कहा है कि जनता सरकार का सहयोग करे। एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनिटी बन चुकी है। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे में शिक्षण कार्य से जुड़े सत्यजीत रथ ने कहा कि यह उम्मीद करने का कोई कारण नहीं है कि चीन की स्थिति भारत के लिए कुछ भविष्यवाणी करेगी। चीन में हालात विशेष रूप से तीन वर्षों से अपनाई जा रही शून्य-कोविड नीतियों की वजह से है।



