Patna: देशभर में pm modi विरोधी तैयार की जा रही विपक्षी दलों की एकता की मुहिम को गहरा धक्का लगा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) ने विपक्षी दलों की बैठक 12 जून को पटना में बुलाई थी। जानकारी के मुताबिक अब इस बैठक को टाल दिया गया है। बैठक को टालने को लेकर कहा जा रहा है चूंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) अमेरिका में है इसलिए फिलहाल ये बैठक टाल दी गई है।
लेकिन बैठक टालने को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की बातें उठने लगी हैं। इसको लेकर एक बड़ा कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal )को माना जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस विरोधी मुहिम के कारण भी इस विपक्षी एकता की कवायद को धक्का लगा है।
अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान (bhagwant man) लगातार कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के इन नेताओं का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है।
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली और पंजाब में सबसे बड़ी विरोधी पार्टी कांग्रेस है। इसे देखते हुए केजरीवाल अलग रास्ता अपना रहे हैं।
नीतीश कुमार बीते कुछ समय से विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने कुछ समय पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , राहुल गांधी, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके नेता एमके स्टालिन, उड़िसा के सीएम नवीन पटनायक सहित तमाम मोदी विरोधी नेताओं से सीएम नीतीश कुमार (nitish kumar) ने मुलाकात कर मोदी विरोधी मंच तैयार करने की कोशिश की थी।
इस मुलाकात में तब सभी नेताओं ने कहा था कि मोदी को हराने के लिए विपक्षी दलों को साथ आना बहुत जरूरी है। इसी को लेकर नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में बैठक बुलाई थी लेकिन अब इस बैठक के टलने के बाद विपक्षी एकता को लेकर बिखरने के कयास लगाए जाने लगे हैं।