बड़कागांव। पत्नी ने बेड पर सो रहे पति के ऊपर खौलता हुआ गरम पानी डाल दिया। गंभीर रूप से घायल का रांची देवकमल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह घटना बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत नापो खुर्द पंचायत स्थित नापो गांव की है! इस बाबत मरने के पूर्व मृतक तिलेश्वर कुमार, उम्र 35 वर्ष ( पिता स्वर्गीय सुकर साव) ने खुद 23 अप्रैल को बोकारो मदर टेरेसा मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चास थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज करा कर पत्नी वीणा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद पत्नी वीणा कुमारी फरार हो गई। आवेदन में मृतक के माता दसणी, भांजा धर्मेंद्र ,जीजा विनोद एवं बहन लीलावती कुमारी का गवाह के रूप में हस्ताक्षर है।
तिलेश्वर छत्तीसगढ़ अंतागढ़ में एसएसबी हवलदार पद पर कार्यरत थे
तिलेश्वर कुमार छत्तीसगढ़ अंतागढ़ 28 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में हवलदार पद पर तैनात थे वह अपने बेटे की सीबीएससी मैट्रिक परीक्षा दिलाने के लिए घर आए थे। तिलेश्वर पांच बहनों में इकलौता भाई था। मां दशनी बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है। तिलेश्वर 2 साल बाद रिटायर होने वाले थे। 10 साल पूर्व पहली पत्नी की मौत के बाद तिलेश्वर ने अपनी ही साली वीणा कुमारी से सामाजिक रीति रिवाज से शादी की थी। पहली पत्नी से 1 पुत्र एवं एक पुत्री तथा दूसरी पत्नी से 1 पुत्र है।
तिलेश्वर की मौत से प्रखंड में मातम का माहौल
तिलेश्वर मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे उनका समाज में विशेष रुप से जान पहचान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त थी। मौत से पूरा प्रखंड मर्ममाहत है लोगों ने गहरा दुख व शोक व्यक्त किया है! अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए व अंतिम विदाई दी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now