Bhopal: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा के रुणीजा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां मां चामुंडा धाम गजनी खेड़ी माता के मंदिर में देवउठनी ग्यारस के मौके पर बीमारी के चलते मां नहीं बन पाने वाली एक महिला ने सभी को राजी कर अपने पति की दूसरी शादी करायी। बताया गया है कि इटवा के रहनेवाले अर्जुन वर्मा की लगभग छह साल पहले कोमल के साथ शादी हुई थी। कोमल का दिल की बीमारी होने के कारण आॅपरेशन कराया गया, जिसमें पता चला कि वह मां नहीं बन सकती।
ये भी पढ़ें : –सौम्या विश्वनाथन मर्डर मामला : चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा
कोमल चाहती थी कि उसके परिवार में नया सदस्य आये और वंश वृद्धि हो। वह कोई पहल करती, इससे पहले उसने अपनी मां शगुन बाई और परिवार के अन्य सदस्यों को समझाया कि वह बीमारी के चलते मां नहीं बन सकती इसलिए पति की दूसरी शादी कराना चाहती है। कोमल की इस पहल पर पहले तो उसका पति और परिवार के सदस्य तैयार नहीं थे। मगर, उसने सभी को समझाया और फिर उसकी चंचल से शादी तय हुई। तीनों परिवारों की सहमति से यह विवाह समारोह संपन्न हुआ। महत्वपूर्ण बात यह रही कि शादी में पति के साथ कोमल भी मौजूद थी और उसने अपनी आंखों के सामने पति के हाथों चंचल के गले में माला पहनवाई।