सहरसा। जिले के पतरघट प्रखंड के गोलमा पूर्वी पंचायत के दीपक जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम एक महिला दुष्यन्ति देवी नेहमारी आवाज को सुनने और समझने के लिए सरकार का धन्यवाद देकर कही की गाँव-गाँव आकर हमारी आकांक्षाओं और समस्याओं को जानने की यह पहल बेहद सराहनीय है। इससे बेहतर माध्यम और कुछ नहीं हो सकता, जहाँ हम अपनी बात सीधे सरकार तक पहुँच सके।
यह भी पढ़े : बदला हुआ भारत, बदला लेना जानता है
महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएँ अपनी समस्याओं और सुझावों को खुलकर रख रही हैं। उन्हें विश्वास है कि सरकार इन पर ध्यान देगी और आवश्यक कदम उठाएगी । इसी कड़ी में, सौरबाजार प्रखंड के चंदौर पूर्वी पंचायत में आयोजित ज्ञानी जीविका महिला ग्राम संगठन के संवाद कार्यक्रम में रेखा देवी ने कहा की।सरकार की नीतियों ने हमें अपनी बात रखने का साहस और मंच दिया है । अब हम खुलकर अपनी मांगें और सुझाव सरकार के समक्ष रख सकते हैं । विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर हमने अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव किए हैं। स
हरसा जिले में आज कुल 24 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अब तक जिले के 492 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है, जिसमें 1 लाख 23 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में महिलाएँ न केवल अपनी आकांक्षाएँ और सुझाव साझा कर रही हैं, बल्कि अपने अनुभवों से अन्य महिलाओं को प्रेरित भी कर रही हैं। सरकारी योजनाओं के लाभ से सशक्त हुई महिलाएँ गाँव के विकास और नई नीतियों पर खुलकर चर्चा की।
महिला संवाद कार्यक्रम ने गाँवों की महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान किया है । इस कार्यक्रम से महिलाओं में अपने अधिकारों और विकास के प्रति जागरूकता बढ़ी है।महिलाएँ इसे सरकार के साथ जुड़ने और अपनी बात रखने का सुनहरा अवसर मान रही हैं ।