रांची। मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पंचायतों के पूरी तरह से कार्यशील बनाने की दिशा में कार्य करें। मनरेगा आयुक्त ने कहा कि उन्होंने देखा है कि आज भी पंचायत भवनों से पूरी तरह से कार्य नहीं हो रहा है, अब भी प्रखंड कार्यालयों से 98 फीसदी काम हो रहा है। ऐसे में पंचायतों की भूमिका खास नहीं रह जा रही है। ऐसे में पंचायत सचिव,मुखिया के पास कुछ खास काम नहीं हो रहा है।
मनरेगा आयुक्त ने कहा कि पंचायतों की सिस्टम पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है। इंटरनेट की व्यवस्था सही नहीं है। बिजली की भी समस्या है। लाभुकों को समय से भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सारा कुछ अब भी प्रखंड कार्यालय से ही हो रहा है। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि पंचायतों को कार्यशील बनाने के लिए काम करें। वहां हर जरूरी संसाधन हो इसके लिए वे खुद अपनी मॉनिटरिंग में काम करायें। बिरसा हरित ग्राम, दीदी बाड़ी योजना, जेएसएलपीएस की योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत स्तर बेहतर तरीके से होने पर विकास कार्य आसानी हो सकेगा।