बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कोकओवन में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से एसएन कंट्रक्शन के इलेक्ट्रिक विभाग का एक ठेका श्रमिक बुरी तरह झूलस गया ।
आनन फानन में उसको बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी इलाज चल रही है। ठेका कंपनी एन कंट्रक्शन के श्रमिकों की माने तो रविंदर पाठक जो चास प्रखंड के धुबनी गांव का रहने वाला है कोकओवन के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में काम कर रहा था, तभी इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट हुई और उसके चपेट में आकर पूरी तरह झुलस गया ।
अस्पताल में पहुंचे रविंद्र पाठक के भाई ने कहा कि उसको सूचना मिली की उसका भाई का एक्सीडेंट प्लांट के अंदर हो गया है, उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया है, उसने अस्पताल आकर देखा कि उसका भाई पूरी बुरी तरह से जला हुआ अस्पताल में पढ़ा हुआ है। उसकी हालत बहुत खराब है। अधिकारी या ठेका कंपनी के तरफ से घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं दिया जा रहा है।
श्रमिक की हालत चिंता जनक है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now