बड़कागांव।
बड़कागाँव प्रखंड के सांढ़ गांव निवासी युवा शिक्षाविद व पुस्तक पॉलिटिकल साइंस स्कैनर के लेखक बिपिन कुमार को शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।अवार्ड वितरण कार्यक्रम बीते 26 मई को ए.के. इंटरनेशनल होटल हजारीबाग में एमिटी यूनिवर्सिटी राँची के द्वारा आयोजित की गयी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के झारखंड समन्वयक डॉ.अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि एमिटी यूनिवर्सिटी राँची के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.सुमित सिंह के हाथों बिपिन को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुवी।विदित हो कि बिपिन विगत दस वर्षों से हज़ारीबाग क्षेत्र में छात्र-छात्रों के बीच क्विज, सेमिनार, करियर काउंसलिंग व शिक्षा से जुड़ी जागरूकता अभियान का आयोजन कर शिक्षा के क्षेत्र में अहम सेवा दे रहें।इन्होंने पिछले माह हज़ारीबाग,चतरा और कोडरमा के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित कर सफ़ल अभ्यर्थियों के बीच तीन लैपटॉप, चार टैब,तीन मोबाइल,तीन डिजिटल वॉच सहित पंद्रह सौ अभ्यर्थियों को मेंडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इन्होंने 24 वर्ष के उम्र मई 2021 में पॉलिटिकल साइंस स्कैनर नामक पांच पुस्तकों की रचना कर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इन्होंने भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान से मास्टर की डिग्री प्राप्त की है। इन्होंने प्रथम प्रयास में ही नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की और वर्तमान में शोध व लेखन कार्य में सलंग्न हैं।
*पूर्व में भी मिल चुके हैं कई आवर्ड-*
इससे पूर्व बिपिन को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड-2022, राष्ट्रीय प्रतिष्ठा अवार्ड-2023, गुरू कृपाचार्य अवार्ड -2023, डॉ. भीमराव अम्बेडकर रत्न अवार्ड -2023 एवं झारखंड का सर्वोच्च सम्मान झारखण्ड सेवा रत्न अवार्ड-2023 से भी सम्मानित हो चुके हैं।