भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सामान्य बच्चों के लिए समर कैंप पूर्व की भांति आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा वन विहार प्रबंधन द्वारा मई माह के प्रत्येक शनिवार को विशेष बच्चों के लिए भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों का उद्देश्य बच्चों में वन वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के लिए संवेदनशीलता विकसित करना है।
वन विहार प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मई माह के पहले शनिवार यानी 06 मई को वन विहार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए, 13 मई को दिव्यांग बच्चों के लिए, 20 मई को दृष्टि बाधित बच्चों के लिए तथा 27 मई को मंदबुद्धि बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। विशेष बच्चों के लिए समर कैंप निशुल्क रहेगा, जबकि सामान्य बच्चों को इसके लिए पंजीयन कराने पर 150 रुपये शुल्क जमा कराना होगा। जानकारी के अनुसार समर कैंप में अधिकतम 50 बच्चे भाग ले सकेंगे। कैंप के दौरान वन्य प्राणी दर्शन, स्नेक पार्क भ्रमण, नेचर ट्रेल भ्रमण, क्ले मॉडलिंग, अनुपयोगी सामग्री से पक्षियों के लिए घोंसलों तथा फीडर बनाना आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। समर कैंप प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।