चतरा। सूबे के चतरा जिले में स्थित नक्सल प्रभावित जमरी पंचायत में आने वाले पकरी गांव में जंगली फल खाने से 24 बच्चे बीमार हो गए। सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
खबर मिलते ही बच्चों का हालचाल जानने सांसद सुनील कुमार सिंह रविवार को अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बीमार बच्चों का हालचाल जाना। साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही सिंह ने सिविल सर्जन से बीमार बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को राजपुर थाना क्षेत्र के स्कूल के निकट बच्चों ने जंगल से बगरेड़ी यानी जेड्रोफा तोड़कर खाए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।
इसकी सूचना मिलते ही कान्हाचट्टी बीडीओ ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को इलाज के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र कान्हाचट्टी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया था।