शिमला : हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 5,291 नये पद भरने को सरकार ने मंजूरी दे दी है। टीजीटी के 2,276, जेबीटी के 2,521 और शास्त्री के 494 पद भरे जाएंगे। 2,600 पद बैचवाइज और 2,691 पद सीधी भर्ती से नया चयन आयोग भरेगा। शिक्षा सचिव ने इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को मंजूरी पत्र जारी कर दिया है। इसके तहत टीजीटी आर्ट्स के 1,070, टीजीटी नॉन मेडिकल के 776 और टीजीटी मेडिकल के 430 पद भरे जायेंगे। इन पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया को अविलंब शुरू किया जायेगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी इस संदर्भ में सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। बैचवाइज भर्ती के तहत टीजीटी के 1,135, जेबीटी के 1250 और शास्त्री के 240 पद भरे जायेंगे। शेष पदों को चयन आयोग के माध्यम से भरा जायेगा। नये चयन आयोग का गठन अक्तूबर तक करने की तैयारी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now