Khunti । ओडिशा के राउरकेला से जमशेदपुर तक आयरन ओर का कचरा ढोन वाले कुछ ट्रकों के जरिये सड़क पर रसायनयुक्त गिला कचरा गिरा दिये जाने से क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गिला कचरा तो परेशानी का सबब बन ही रहा है, जब कचरा सूख जाता है, तो उसकी रसायनयुक्त धूल से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचरे में रसायन मिला होने के कारण लोगों खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका काफी बुरा असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: नगर निगम के कचड़े में मिला नवजात का शव
कचरा ढोने का यह सिलसिला पिछले कई महीनों से जारी है। ट्रकों का कचरा गिरने से और धूल के कारण सड़क किनारे की दुकानों में धूल की मोटी परत जम जाती है। इससे परेशान तोरपा के लाेगाें ने शनिवार को कचरा ढोने वाले वाहन को पकड़ कर तोरपा थाने के हवाले कर दिया। बुधवार को वाहन के जरिये एक ट्रैक्टर कचरा तोरपा के मेन रोड में गिरा दिया गया था। इससे नागरिक आक्रोशित हो गये और वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके पहले भी नवंबर महीने में ऐसे ही एक वाहन को लाेगाें ने पकड़़ कर थाने को सुपुर्द किय गया था, लेकिन वाहन चालक को चेतावनी देकर थाने से छोड़ दिया गया था। इस संबंध में तोरपा के थाना प्रभारी ने कहा कि किसी नागरिक के जरिये कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि आखिर वाहन पर किस धारा के तहत मामाला दर्ज किया जाए। उन्होेने ने कहा कि इसके ट्रांस्पोर्टर को बुलाया गया है। उसको चेतावनी दी जाएगी कि वह कचरे को सुरक्षित ढंग से उसके गंतव्य तक पहुंचाए।