Bhopal । आज गुरुवार काे राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस भविष्य में ज़्यादा नई नौकरियां पैदा करने के लिए स्टार्टअप की क्षमता और सामर्थ्य को मान्यता देता है। यह एक बेहतरीन चक्र है जो एक दूसरे को पोषित करेगा। उद्यमी संस्कृति ज़्यादा नौकरियां पैदा करेगी, और ज़्यादा नौकरियां ज़्यादा संभावित उद्यमियों को जन्म देंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने युवाओं काे बधाई दी है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री साय ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक बधाई। युवा अपनी सृजनशीलता और नवाचार से ऐसे स्टार्टअप से पहचान स्थापित कर रहे हैं, जो देश के विकास में योगदान के साथ अन्य लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। स्टार्टअप के प्रयास कर रहे युवाओं को मेरी शुभकामनाएं।