Hazaribagh | बरही के पूर्व विधायक माननीय उमाशंकर अकेला ने झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। झारखंड प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अकेला को माला पहनाकर स्वागत किया।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने सहरसा जिले को दी 210 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सह प्रभारी बेला प्रसाद, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह, रियाज अंसारी, सुल्तान अहमद, सनी सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, पूर्व सांसद माननीय फुरकान अंसारी, जयशंकर पाठक, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, और SC मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।