रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से शुक्रवार को उनके कार्यालय में भारतीय वायुसेना के एक दल ने मुलाकात की। इस दौरान रांची में आयोजित होने जा रहे पहले एयर शो को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।झारखंड राज्य में होने वाला यह भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो होगा। सूर्यकिरण टीम 19 और 20 अप्रैल को रांची में प्रस्तावित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में एयर शो का प्रदर्शन करेगी। एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व 17 अप्रैल को एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े : मुफ्त राशन के साथ अब पोषण की भी गारंटी दे रही योगी सरकार
इसकी तैयारी को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त से एयर शो में होने वाली गतिविधियों और इसकी तैयारी से संबंधित जानकारी साझा की। उपायुक्त ने वायु सेना के आए दल को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता किया जाएगा। साथ ही सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी, एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार, तकनीकी सहयोग आदि के लिए जिला प्रशासन ने वायु सेवा की टीम को आश्वासत किया। बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पी के सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया एवं जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।