बांकुडीह : बांकुडीह गांव के प्रधान सहदेव मुर्मू द्वारा सूचना मिलने पर कि गांव के एक निवासी जानेस्वर मुर्मू की हालत अत्यंत गंभीर है, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तुरंत सारा कार्य छोड़कर जानेस्वर मुर्मू के घर पहुँचे और इलाज की समुचित व्यवस्था कराई। मौके पर उन्होंने सभी मेडिकल रिपोर्टों की समीक्षा की और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रांची रिम्स रेफर करने का निर्णय लिया। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की बीमारी या आपात स्थिति में वे बिना हिचक उन्हें फोन कर सकते हैं, उनका मोबाइल हमेशा चालू रहता है। उन्होंने ग्राम प्रधान का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह स्वयं मरीज के इलाज की निगरानी करेंगे और अपने सामने ऑपरेशन कराएंगे। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जब आप लोगों ने ही मुझे राज का स्वास्थ्य मंत्री बनाया है तो क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा की पूरी गारंटी दी जाएगी। इलाज के अभाव में किसी की भी मौत नहीं होगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



