Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में राज्य की और से 31 प्रमुख मांगें केंद्र के समक्ष रखीं। उन्होंने कोल कंपनियों से 1.40 लाख करोड़ की लंबित रॉयल्टी राशि की तत्काल वसूली, 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को 2500 प्रतिमाह सहायता देनेवाली ‘मंईयां सम्मान योजना’, ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना और रांची मेट्रो जैसी अधोसंरचना परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने की मांग उठाई।
यह भी पढ़े : Pakistan : मुनीर राष्ट्रपति, बिलावल प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ की छुट्टी !
क्या है झारखंड की मांगें
– कोल कंपनियों से लंबित रॉयल्टी राशि की वसूली: 1.40 लाख करोड़ की राशि की तत्काल वसूली की मांग।
– मंईयां सम्मान योजना: 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को 2500 प्रतिमाह सहायता देने की योजना।
– ट्राइबल यूनिवर्सिटी: ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना में केंद्र से सहयोग की मांग।
– राॅंची मेट्रो: राॅंची मेट्रो परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन का सुझाव।
क्या है अन्य मांगें
– पर्यटन और ग्रामीण विकास: पर्यटन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की सहायता की मांग।
– एमएसएमइ सेक्टर: एमएसएमइ सेक्टर के माध्यम से युवाओं को रोजगार और गांवों की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की वकालत।
– डीएमएफटी नीति: डीएमएफटी नीति में सुधार और पीएसयू क्षेत्रों में स्थानीयों को प्राथमिकता देने पर बल।
– शिक्षा और स्वास्थ्य: शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए केंद्र की सहायता की मांग।