पूर्वी सिंहभूम। रक्षाबंधन और सावन के पवित्र माह को देखते हुए जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने आमजन की सुविधा के लिए विशेष काउंटर शुरू किए हैं। यहां गंगोत्री से लाया गया शुद्ध गंगाजल मात्र ₹30 में उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक घर बैठे कर सकें।
यह भी पढ़े : बिहार विधानमंडल में 57946.25 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
डाक विभाग की ओर से सोसोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार विभाग हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन के अवसर पर गंगाजल बिक्री कर धार्मिक आस्था का सम्मान कर रहा है। वहीं, रक्षाबंधन पर्व को लेकर वाटरप्रूफ और सुरक्षित राखी लिफाफों की बिक्री भी प्रारंभ कर दी गई है। यह विशेष लिफाफा मात्र ₹10 में सभी डाकघरों में उपलब्ध है, जिससे बहनें अपनी राखी सुरक्षित भेज सकेंगी।
राखी वितरण समय पर हो सके, इसके लिए विभाग ने विशेष बुकिंग काउंटर शुरू किए हैं तथा सभी डाकियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। रविवार को भी डाक वितरण जारी रहेगा। डाक विभाग की यह पहल न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेज रही है बल्कि जनता की सुविधा व विश्वास को भी सम्मान दे रही है।