खूंटी। अनाथालय के नाम पर चंदा मांगने आए युवक महिला को बेहोशी की दवा छिड़क कर लगभग पांच लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये । घटना मुरहू थाना क्षेत्र के महादेव मंडा क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार महादेव मंडा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला के घर मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे एक अज्ञात युवक अनाथालय के नाम पर चंदा मांगने के बहाने पहुंचा। महिला घर के अंदर से पैसे लाने गई, जब महिला पैसे लेकर बाहर आई, तो युवक ने अपने हाथ में लिए नशीले पाउडर को महिला के चेहरे के पास फूंक दिया। पाउडर के असर से महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
यह भी पढ़े : होटवार जेल में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के सेल से मोबाइल का चार्जर बरामद, कई अधिकारियों पर गिरी गाज
इसके बाद बदमाश ने महिला के शरीर से सोने की तीन अंगूठियां, एक चेन और कान का झुमका नोचकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब महिला परिजन वहां पहुंचे, तो देखा कि महिला जमीन पर बेहोश पड़ी है। होश आने पर उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना मुरहू थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के ठग इन दिनों क्षेत्र में सक्रिय हैं, जो अनाथालय, चंदा या किसी सामाजिक कार्य के नाम पर घरों में पहुंचकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी झांसे में न आएं और संदिग्ध लोगों की जानकारी पुलिस को दें।