KODARMA : कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां आए दिन दुर्घटना हो रही है, जिससे लगातार जानमाल का नुकसान हो रहा है। ताज़ा मामला बुधवार अहले सुबह की है, जहां कोडरमा थाना क्षेत्र के राँची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माईल का है। जहाँ लोहे का एंगल लोड एक ट्रक बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक (UP 53 DT 6517) हजारीबाग के एक लोहे की फैक्ट्री से एंगल लोड कर बिहार की ओर जा रही थी।
इसी दौरान कोडरमा घाटी के नौवां माइल के समेवप ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे एक पत्थर के चट्टान से टकरा गया। जिससे ट्रक मे लोड सारा लोहे का एंगल ट्रक के केबिन को चीरता हुआ ट्रक के सामने वाले शीशे को तोड़कर बाहर निकल गया। गनीमत रही कि एंगल चालक को छूकर निकल गया, वरना चालक के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती थी। इस दौरान वाहन के अगले हिस्सा का परखच्चा उड़ गया, वहीं चालक ट्रक के केबिन में हीं फंस गया। इधर घटना की सूचना मिलते हीं कोडरमा पीसीआर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चालक को सुरक्षित निकाला और उसके प्रार्थमिक उपचार हेतु उसे सदर अस्पताल भेज दिया। इधर पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को घटनास्थल से हटाने का प्रयास जारी है।










