बड़कागांव। थाना रोड स्थित हजरत दाता बाबा कुनकुनी शाह रहमतुल्लाह अलैहि के 79 वें उर्स मुबारक के मौके पर आज कुरान खानी, चादरपोशी की जाऐगी।वहीं उर्स के इस मुबारक मौके पर दाता बाबा मजार शरीफ बड़कागांव के प्रांगण में दोपहर 3:00 बजे से शानदार कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर नागपुर (महाराष्ट्र) के मशहूर कव्वाल वाहिद चिश्ती साहब अपनी सूफियाना कव्वाली से समां बांधेंगे।कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
आयोजकों ने बड़कागांव प्रखंड के तमाम लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रूहानी महफिल में शिरकत करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।इस उर्स एवं कव्वाली कार्यक्रम के आयोजन कर्ता में पूर्व मुखिया नईम अली, मोहम्मद सलीम , मोहम्मद इब्राहिम, सोनू इराकी, जानिसार आलम एवं मोहम्मद तारिक शामिल हैं।






