हजारीबाग। शहर के हबीबी नगर इलाके में बीते बुधवार को झाड़ियों की सफाई के दौरान हुए दर्दनाक बम धमाके में तीन निर्दोष लोगों की मौत से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस हृदयविदारक घटना पर सामाजिक कार्यकर्ता बाबर क़ुरैशी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे मानवता को झकझोर देने वाला हादसा बताया।बाबर क़ुरैशी ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सांसद, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस संवेदनशील मामले में राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप से बचने की गुजारिश की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना की जांच अभी जारी है, ऐसे में बिना ठोस तथ्यों के किसी पर आरोप लगाना न केवल गलत है, बल्कि पीड़ित परिवारों की पीड़ा को और बढ़ाने वाला कदम है।
यह भी पढ़े : हबीबी नगर बम धमाका राजनीतिक बयानबाज़ी से जनप्रतिनिधियों को बचने की गुजारिश : बाबर क़ुरैशी
उन्होंने भरोसा जताया कि जिला प्रशासन पूरे गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ मामले की जांच कर रहा है। बाबर क़ुरैशी ने कहा कि प्रशासन को बिना किसी दबाव के निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन जांच कर सच्चाई को सामने लाना चाहिए, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके।सामाजिक कार्यकर्ता ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि इस हादसे में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राजनीति नहीं, बल्कि इंसानियत, संवेदना और न्याय की जरूरत है। समाज के सभी वर्गों को पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होकर उन्हें संबल देना चाहिए, ताकि वे इस अपार दुख से उबर सकें।






