लातेहार। एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेरनहोपा गांव में छापामरी कर राजू भुइंया के घर से लगभग 810 किग्रा डोडा बरामद किया। बरामद डोडा की कीमत खुले बाजार में लगभग 5 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने इस दौरान आरोपी राजू भुइंया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में प्रेसवार्ता कर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेरनहोपा ग्राम में राजू भुईया के घर सें डोडा ( पोस्ते का फल ) छुपा कर रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी की । इसमें प्लास्टिक के बोरे में रखें 39 बोरी में बांध कर रखा गया डोडा जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ के दौरान उसने कई जानकारियां दी। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है। जल्द ही इस धंधे में शामिल अन्य लोग भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।