नई दिल्ली। कई बार ऐसा हादसा हो जाता है कि हम ये PIN या Pattern भूल जाते है. इस स्थिति में हो सकता है आप किसी मोबाइल शॉप या स्टोर का रूख करें और वो आपकी परेशानी का फायदा उठा कर आपसे मोटी रकम ऐंठ लें. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही अपना फोन खोल सकेंगे।
- Android Google device manager का इस्तेमाल- इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, Google अकाउंट Log In हो और GPS भी ओपन हो. साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे.
- Google अकाउंट करें ओपन- किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं. अपने Google अकाउंट में साइन इन करें. इसके बाद लिस्ट में से उस फोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं.
- इस Option को चुनें- अगली स्क्रीन पर ‘Lock Your Phone’ ऑप्शन को चुनें. अब पुराना पिन-पैटर्न या पासवर्ड रिप्लेस करने के लिए नया पासवर्ड टाइप करें.
- सेट कर लें नया लॉक- अब नीच दिए Lock बटन पर क्लिक करें. अब फोन अनलॉक करने के लिए नया पासवर्ड डालें. आप चाहें तो फिर से नया स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं.
- Using ‘Ok Google’ voice match- यदि आपने अपना Google Assistant ठीक से सेट किया है, तो आपने ‘Unlock with voice’ ऑप्शन पर ध्यान दिया होगा. यह फीचर आपकी पहले से रिकॉर्ड की गई आवाज के आधार पर काम करता है. यदि यह सुविधा चालू है, तो आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए बस ‘Ok Google’ कह सकते हैं.
- Samsung यूजर्स करें ये काम- ‘https://findmymobile.samsung.com/’ खोलें और आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. ‘Unlock’ ऑप्शन चुनें और अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए अपने अकाउंट पासवर्ड को कन्फर्म करें.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now