हजारीबाग/ बरकट्ठा। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरकट्ठा में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस निमित्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों को बुलाया गया था जिसमें दर्जनों की संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए। सभा की अध्यक्षता जनार्दन यादव तथा संचालन वार्डेन सह शिक्षिका मनीषा देवी के द्वारा किया गया। समिति चयन के लिए पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित सीआरपी रामकृष्ण पांडेय ने अभिभावकों के समक्ष चयन की प्रक्रिया को पढ़कर सुनाया तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों में से कुल 12 सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें 7 महिलाएं तथा 5 पुरुष चयनित किए गए। चयनित 12 सदस्यों में वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष के लिए क्रांति देवी तथा उपाध्यक्ष के लिए धनेश्वर राम का चयन हुआ।
पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित बीपीएम धीरज कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति में सदस्यों की कुल संख्या 19 होगी जिसमें 12 सदस्य अभिभावक से होंगे तथा शेष 7 सदस्य पदेन हैं। जिसमें 4 सदस्य विद्यालय के शिक्षक व वार्डन हैं ।एक बाल संसद से, एक स्थानीय प्राधिकार से, तथा एक कल्याण पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि से सदस्य हैं ।विधिवत चयन के बाद सभा अध्यक्ष के द्वारा लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।मौके पर पर्यवेक्षक रामकृष्ण पांडेय, बीपीएम धीरज कुमार शर्मा, वार्डेन सह शिक्षिका मनीषा देवी, शिक्षिका सिंपल देवी, अकाउंटेंट प्रीति देवी तथा अन्य गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे।