नई दिल्ली। Realme GT 5G को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. ये फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. कंपनी इसे ‘फ्लैगशिप किलर 2021’ कह रही है. कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर जानकारी दी है कि Realme GT 5G मास्टर एडिशन को भी इसी दिए लॉन्च किया जाएगा.
Realme GT 5G और Realme GT 5G Master Edition के लिए कंपनी की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है. साथ ही कंपनी ने लॉन्च की जानकारी देने के लिए प्रेस रिलीज भी भेजा है. अपकमिंग फोन्स के लिए फ्लिपकार्ट पर भी पेज बनाया गया है. यानी साफ है कि लॉन्च के बाद बिक्री यहीं से होगी.
कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme GT सीरीज के नए फोन्स को भारत में 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के लिए एक वर्चुअल इवेंट रखा जाएगा. लाइव इवेंट को फैन्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फेसबुक के जरिए देख पाएंगे.
Realme GT 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले महीने की जा चुकी है. रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि भारत में भी इसी वेरिएंट बिना किसी बदलाव के उतारा जाएगा. जहां तक कीमत की बात है तो सेठ ने ये भी कंफर्म किया है कि फ्लैगशिप फोन की कीमत भारत में 30,000 रुपये से ज्यादा होगी.
Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 64MP प्राइमरी कैमरा, 45000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा.
वहीं, Realme GT Master Edition की बात करें इसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. इस फोन को जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa ने डिजाइन किया है और ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.