चलकुशा। खरगु पंचायत के समाजसेवी मथुरा यादव की माता स्व सोनिया देवी का आज यानी दिनांक 17-09-2021 को तकरीबन शाम 6 बजे आकस्मिक निधन हो गया, वे लगभाग 105 वर्ष की थी l अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई l इनके बच्चे तमाम सरकारी पदों पर पदस्थापित है l जैसे आयकर विभाग के अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, अवर निरीक्षक आदि जैसे गजेस्टर अधिकारी भी है। इनका पूरा जीवन लोकसेवा में समर्पित रहा इनके पति लेखों महतो बतौर रेलवे अधिकारी थे, जो कि सन 1967 में सेवानिवृत्त के बाद समाज सेवा से जुड़े एवं 1983 में उनका निधन हो गया था l तब से पूरे परिवार और समाज को जिम्मा इनके कंधों पर था l इनके निधन से खरगु एवं चौबे पंचायत समेत आस-पास के तमाम लोगों ने गहरा शोक जताया l इस दौरान बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने भी इनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किये l
उनके परिवार के लोगों को दुःख सहने की ईश्वर शक्ति दे l
इनका अग्नि संस्कार कल शुक्रवार सुबह 10:00 बजे चौबे के बेहरवा घाट मुक्ति धाम में किया जायेगा l
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now