बरकट्ठा। गस्ती के दौरान बरवां पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी।चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक को रोका गया तथा एक लडक़े से पूछताछ की जा रही थी इसी बीच दूसरा लड़का मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। पकड़ाए लड़का अपना नाम पता-पवन राम पिता जुगल राम साकिन मासीपीड़ी थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग बतलाया। पकड़ाए लड़के पवन राम के पास से बरामद मोबाइल की जांच के दौरान पाई गई कि व्हाट्सएप्प के जरिये adult skokka/ oklute website के जरिये विभिन्न नम्बरों पर लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर उससे सर्विस दिलाने के नाम पर चैटिंग की गई है तथा धमकी भरें शब्दों का प्रयोग चैटिंग के माध्यम से की गई है। बरामद मोबाइल को जप्त कर पकड़ाए पवन राम को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बंध में बरकट्ठा थाना कांड संख्या-226/21 दिनांक 21.10.21 धारा-420/385 भा द वी एवं 66c/67 IT Act के अंतर्गत कांड अंकित कर पकड़ाए पवन राम को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now