खूँटी (स्वदेश टुडे)। देश की आजादी का 75वाँ स्वतंत्रता वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज डालसा खूँटी के द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कालामाटी में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चियों को मैत्रीपूर्ण संबंध, शिक्षा का अधिकार, डायन प्रथा, महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी आदि के बारे जानकारी दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी के प्रति हमारा यह दायित्व है कि प्रत्येक व्यक्तित्व का समग्र विकास हो तथा उनकी क्षमता का शारीरिक मानसिक नैतिक और आध्यात्मिक विकास हो। विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित है। एवं उन पर यह सुनिश्चित करने का कर्तव्य अधिशोषित के कारण न्याय पाने के अवसरों से वंचित न रहे। इसमें संदेह नहीं हो सकता कि वाणिज्य की यौन शोषण के पीड़ित चाहे वह अवैध व्यापार द्वारा लाए गए हो अथवा स्वैच्छिक यौन कर्मी हो एक अत्यधिक पिछड़ा समूह है।
यह भी पढ़ें- मनीषा कुंडू: गोल्ड मेडल जीतने वाली झारखंड की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
झारखंड में बेकाबू होते कोरोना मामले पर छठ तक के लिए जारी हुई विशेष गाइड्लाइन
धनतेरस से पहले सस्ता सोना खरीदने का धमाकेदार मौका, तेजी से बढ़ने वाले है दाम
इस दौरान, विद्यालय की अध्यापिकाएँ शिक्षक शिक्षिकाएं, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक, पीएलबी कुशल मुंडा, लक्ष्मी कुमारी, अंजू कच्छप, नरेश महतो आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय कालामाटी की अध्यापिका ने की।