रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी अपने पति सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बेटी सोनल चौधरी के साथ मतदान करने पहुंची। उन्होंने राजबल्लभ उच्च विद्यालय में बने बूथ नंबर 199 पर वोट डाला है। इस दौरान उम्मीदवार चौधरी ने कहा कि रामगढ़ की जनता इस बार उन्हें सेवा करने का मौका जरूर देगी। उन्होंने कहा कि मैंने तो अपना वोट डाल दिया है और सुबह सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ भी उमड़ी थी, जो लोग अभी तक वोट नहीं डाले हैं वह घरों से निकले और अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने कहा कि यह वोट विकास और विश्वास के लिए है। 15 वर्षों तक चंद्र प्रकाश चौधरी ने इस पूरे इलाके का विकास किया है। इस बार जनता उन सभी चीजों को याद कर रही है।
वोट डालने के बाद सांसद चंद प्रकाश चौधरी के चेहरे पर बिखरी मुस्कान इस बात के लिए इशारा कर रही थी कि जनता का रुझान उनकी तरफ है। वोटिंग के चार घंटे बीत जाने के बाद लगभग 32.51 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए इस बात का भी संकेत दिया है कि जनता ने उनके विकास और विश्वास का साथ दिया है।