सहरसा। जिले के कहरा प्रखंड के बनगांव स्थित मंडन भारती जागृति समाज के सभागार में शुक्रवार को नाबार्ड के सहयोग से जीविका उद्यम विकास कार्यक्रम के अन्तर्ग 15 दिवासीय बांस से बने उत्पादों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास पदाधिकरी अभिषेक कुमार ने किया।
प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की 60 महिलाओ को 15 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।इस प्रशिक्षण में बांस से बने पारंपरिक समान के अलावा ट्रे,पेन स्टैंड, मेज, कुर्सी, मचिया,पानी बोतल, लेटर बॉक्स एवं गृह सज्जा का सामान बनाना सिखाया जाएगा।डीडीम नाबार्ड द्वारा इन वस्तुओं को बनाकर विभिन्न जगहो पर आयोजित मेला में भेजने की बात कही।
संस्था सचिव श्रीमति झा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को आश्वस्त किया कि आपके उत्पाद को उचित मूल्य एवं बाजार उपल्ब्ध करवाने में मेरी भरपूर सहयोग रहेगा। शाखा प्रबंधको द्वारा सीखने के उपरांत रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कवाने की बात कही गई।संस्था के प्रबंधक अजय कुमार वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।ज्ञात हो महिलाओ के आत्मनिर्भर बनाने तथा सशक्तिकरण को लेकर इससे पहले सिकी व मुंज से बने वस्तुओ तथा मिथिला पेन्टिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया था।