गिरिडीह। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता से सोमवार को दो नाबालिग सगी बहनें परिणय सूत्र में बंधने से बच गईं। माता-पिता ने गलती स्वीकार बच्चियों को पढ़ाने का वादा किया है। 12 और 14 साल की यह दोनों बहने धनवार थाना क्षेत्र के भलुटांड पंचायत की हैं।
इनके माता-पिता करीब हैं। इनकी शादी सरिया के एक गांव में तय हुई थी। सोमवार शाम बारात आनी थी।इसकी सूचना मिलते ही धनवार बीडीओ रामगोपाल पांडेय पुलिस और अपने कर्मियों के साथ बच्चियों के घर पहुंचे और समझाया। माता-पिता ने गलती मानते हुए शादी रद्द कर प्रशासन को बांड भरकर दिया । इस मौके पर बीपीओ मनोज कुमार,पंचायत सचिव जयनारायण रंजन,रोजगार सेवक रामचंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।