नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इससे पहले विपक्षी दल ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का सामूहिक विरोध करने का ऐलान किया है।
विपक्षी दल नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग पर अड़े हैं। विरोध में शामिल कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने सभी विपक्षी दलों को नसीहत दे डाली है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संसद भवन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे, तो क्या पाकिस्तान के पीएम करेंगे।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर हो रहे विरोध के बीच ट्वीट किया और कहा, मोदी का विरोध तो ठीक है, लेकिन देश को विरोध ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद भारत की धरोहर है, भाजपा का नहीं है। उन्होंने कहा, भारत की संसद का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नहीं किया जाएगा, तो क्या इसका उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधान मंत्री द्वारा किया जाएगा? हमें मोदी का विरोध करने का अधिकार है लेकिन देश का विरोध करना सही नहीं है। मैं विपक्ष से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करता हूं।