नई दिल्ली : फरीदाबाद वायुसेना स्टेशन की कमान में बदलाव की गई है। ग्रुप कैप्टन कपिल शर्मा को वायु सेना स्टेशन फरीदाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने स्टेशन पर एक शानदार समारोह में ग्रुप कैप्टन केएस गणेश से यह कमान संभाल ली है। वायु सेना का यह स्टेशन पश्चिमी वायु कमान के लिए महत्वपूर्ण रसद केंद्र है, जहां से भारतीय वायुसेना की विभिन्न इकाइयों को रसद सहायता दी जाती है। पाकिस्तान के साथ हुए युद्धों और कारगिल वार के दौरान इस वायु सेना स्टेशन ने अहम भूमिका निभाई है।
वायु सेना स्टेशन फरीदाबाद की जिम्मेदारी संभालने वाले ग्रुप कैप्टन कपिल शर्मा को दिसंबर, 1997 में वायु सेना की रसद शाखा में कमीशन दिया गया था। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान आॅपरेशनल बेस और बेस रिपेयर डिपो में विभिन्न नियुक्तियां की हैं। उन्होंने सामरिक प्रबंधन और रक्षा अधिग्रहण प्रबंधन पाठ्यक्रम किया है। उन्होंने कॉलेज आॅफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद में उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम में भी भाग लिया है। उनकी सराहनीय सेवा के लिए एयर आॅफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और चीफ आॅफ एयर स्टाफ ने भी उनकी सराहना की है।