वेलिंग्टन। केन विलियमसन के बेहतरीन अर्धशतक (89) की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 51 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम 4 और वाटलिंग 14 रन बनाकर नाबाद हैं। केन विलियमसन ने 93 गेंद पर 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ उनका 17वां टेस्ट अर्धशतक है। इस एक अर्धशतक के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ रॉस टेलर के सबसे ज्यादा 17 अर्धशतक की बराबरी कर ली है।
ईशांत शर्मा ने लेथम का विकेट हासिल कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 30 गेंद पर लेथम 11 रन बनाकर विकेट के पीछे रिषभ पंत द्वारा कैच किए गए। ईशांत ने ब्लंडेल को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई । 80 गेंद पर उन्होंने 30 रन बनाए। 100वां टेस्ट मैच खेल रहे टेलर का विकेट भी ईशांत शर्मा ने ही हासिल किया।
44 रन के स्कोर पर टेलर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाया। इसके बाद जमकर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान केन विलियमसन को मोहम्मद शमी ने 89 रन पर आउट किया। आर अश्विन ने मैच में पहला विकेट हासिल करते हुए हेनरी निकोल्स को 17 रन पर कप्तान कोहली के हाथों कैच करवाया।
भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 3, मोहम्मद शमी और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम केवल 165 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। रहाणे के अलावा मयंक अग्रवाल ने 34, पृथ्वी शॉ ने 16 और रिषभ पन्त ने 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउदी और जैमिसन ने 4-4 व बोल्ट ने 1 विकेट लिया।