Chandigarh: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी पंचायतों को भंग कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब में पंचायती राज संस्था के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी पंचायतों में प्रबंधक लगा दिए हैं। पंजाब में 13 हजार से ज्यादा पंचायतें हैं, जहां अब चुनाव होंगे।
पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव 25 नवंबर को हो सकते हैं। वहीं, ग्राम पंचायतों के चुनाव 31 दिसंबर में कराए जा सकते हैं। हालांकि सरकार की तरफ से औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
ये भी पढ़ें : –राज्यपाल ने वीर नारियों को किया सम्मानित
पंजाब सरकार ने ग्राम पंचायतों को पंजाब पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 29-ए के अधीन कर भंग किया है। पंचायती रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अफसर, पंचायत अफसर, जूनियर इंजीनियर और ग्रामीण विकास अफसर प्रबंधक नियुक्त किए जा रहे हैं।