बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश ने आज राजधानी रायपुर अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पाँचवी किश्त के रूप में प्रदेश के एक लाख 29 हजार 886 हितग्राहियों को 34 करोड़ 55 लाख 65 हज़ार रुपये की राशि सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की। बेमेतरा ज़िले के 4641 शिक्षित पात्र बेरोज़गार के खाते में माह अप्रैल से अगस्त तक पांच माह में चार करोड़ 96 लाख 97 हज़ार 500 सौ रुपये की राशि संबंधित के बैंक खातों में आयी है।
ये भी पढ़ें : – राष्ट्रीय भोजली महोत्सव-2023 : मित्रता का अभूतपूर्व उत्सव ‘भोजली’ पर्व : मुख्यमंत्री भूपेश
बेमेतरा ज़िले में अगस्त माह में 168 नए आवेदन पात्र पाए गये, इनके खाते में चार लाख 20 हज़ार रुपये आये। बेमेतरा ज़िले में आज सिर्फ़ माह अगस्त में 4641 हितग्राहियों के खाते में एक करोड़ 16 लाख 25 हज़ार रुपये अंतरित हुए। डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशी, सहायक संचालक ज़िला कौशल विकास प्राधिकरण सहित बेरोज़गारी भत्ता पत्र युवा, लाइवलीहुड से कौशल प्रशिक्षण ले रहे युवा और प्रशिक्षण उपरांत प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी कर रहे युवा ज़िला कलेक्ट्रेट बेमेतरा से वर्चुअल जुड़े।