जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे बुधवार छह सितम्बर को भीलवाड़ा आएंगे। खडगे भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ ही दुग्ध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े अपने निर्वाचन के पश्चात् प्रथम बार राजस्थान आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि खडग़े छह दिसम्बर को प्रात: दस बजे एन.एच. 48, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में किसान बंधु एवं कांग्रेसजन भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें : – अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने यूएस आर्मी के अधिकारियों की टीम पहुंची जयपुर
उन्होंने बताया कि सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन एवं वीरेन्द्र सिंह राठौड़ भी सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, मण्डल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, पार्टी विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, सांसद, सांसद प्रत्याशियों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में साथियों सहित सम्मेलन में शामिल हों।
ये भी पढ़ें : – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया संशोधित भर्ती कैलेण्डर
चतुर्वेदी ने बताया कि खडगे की जनसभा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राजस्थान प्रभारी रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, राजस्व मंत्री जाट और अन्य नेताओं ने सभास्थल का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।