Chandigarh: पीजीआई (PGI) के आई सेंटर में सोमवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग पर नियंत्रण कर लिया गया है। पीजीआई में एक सप्ताह में दूसरी बार आग लगी है। इससे पहले यहां सी ब्लाक के कंप्यूटर रूम में आग लग गई थी।
ये भी पढ़ें : –निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल भाजपा में शामिल, मुख्यमंत्री शिवराज ने दिलाई सदस्यता
आज सुबह आई सेंटर में आग लगने से भगदड़ मच गई। मरीजों के साथ आए तीमारदारों ने आसपास के कमरों से मरीज बाहर निकालने शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही पीजीआई के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस हादसे में किसी मरीज के हताहत होने का समाचार नहीं है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।