– पुलिस कर्मियों और युवाओं में दिखा आमिर संग फोटो खिंचवाने का क्रेज
– काशी में शूटिंग स्थल पर सुबह से जमी युवाओं की भीड़
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मंगलवार को हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त रहे। अस्सीघाट के निकट स्थित चेतसिंह किला परिसर और आसपास हो रही शूटिंग में भाग ले रहे अभिनेता को देखने के लिए युवाओं की भीड़ वहां सुबह से ही जुटने लगी। कैमरा, एक्शन और कट की आवाज के बीच युवा मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर सरदार की वेश भूषा में आमिर खान का अभिनय देख युवा बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे।
विदेशी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रिमेक फिल्म के शूटिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। आमिर खान ने अपने प्रति युवाओं और पुलिस कर्मियों की दीवानगी देखी तो खुद को रोक नहीं पाये। आमिर खान ने पुलिस कर्मियों के साथ ग्रुप में और सेल्फी भी खिंचवाते रहे। अभिनेता ने अपने युवा प्रशंसकों के साथ भी सेल्फी खिंचवाई। लाल टी शर्ट पहने अभिनेता खुले बड़े बाल और दाढ़ी में अलग ही नजर आ रहे थे। इस दौरान अभिनेता ने सिर पर टोपी भी पहनी थी। किरदार के लिए आमिर ने अपना वजन भी काफी बढ़ाया है। अभिनेता आमिर ने घाट पर अदरक की चाय भी पी। चाय के स्वाद से खुश होकर उन्होंने चाय विक्रेता अंगद के साथ फोटो खिंचवाने के बाद जमकर तारीफ भी की। फिल्म की शूटिंग में भाग लेने के लिए आमिर खान सोमवार को ही शहर में आ गये थे।
वाराणसी में फिल्म का कुछ हिस्सा घाट व गंगा में नौका पर भी फिल्माया जाएगा। शिवाला और अस्सी घाट के बीच रात में भी शूटिंग होगी। गौरतलब हो कि आमिर अपने प्रशंसकों को चौंकाते रहते हैं। अपनी ‘थ्री इडियट’ फिल्म के प्रमोशन के लिए भी आमिर वाराणसी आए थे। इस दौरान वे भेष बदलकर कई दिनों तक वाराणसी की गलियों में घूमते रहे। उन्होंने खुद इस रहस्य से पर्दा उठाया तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। तब आमिर खान ने अपने मां और नानी का पैतृक घर भी देखा था। उनकी वाराणसी के ऑटो चालक रामलखन से दोस्ती भी काफी चर्चा में रही। आमिर ने अपने ऑटो चालक दोस्त को मुम्बई स्थित अपने घर भी बुलाया था और उसके बेटे की शादी में वाराणसी भी आये थे।