रांची ( Ranchi ) । आलमगीर आलम ( Alamgir Alam ) के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को रांची स्थित ईडी कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए फिर से तीन दिनों की रिमांड मांगी। इस पर ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने संजीव और जहांगीर को छह मई को गिरफ्तार किया था। ईडी की छापेमारी में संजीव लाल के नौकर जहांगीर सहित अन्य के घरों से 35.23 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इस मामले में आलमगीर आलम भी गिरफ्तार हो चुके हैं और वह फिलहाल ईडी के रिमांड पर हैं।