बरकट्ठा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा के स्वास्थ्य उपकेंद्र सलैया की एएनएम सीमा कुमारी ने करीब 20 लोंगो से पैसा लेकर कोविड वैक्सीन दिया। इस मामले की शिक6 पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनीकांत ने पत्रांक संख्या 485 दिनांक 28 अगस्त 21 पत्र जारी कर एएनएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब देने को कहा है। पूछे गए स्पष्टीकरण में लिखा गया है कि बसरिया सरकारी स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए 12 वाइल वैक्सीन उपलब्ध कराया गया। जिसमें 10 वाइल का उपयोग किया गया। लोग टीके के लिए लाइन में खड़े रहे और बाकि दो वाइल वैक्सीन अन्यत्र जगह पर पैसे लेकर लोंगो को टीका दिया गया। लोंगो के शिकायत पर जांच में सही पाया गया। इसी तरह बरवां सरकारी स्कूल में लोग वैक्सीन के लिए खड़े रहे और टीका कार्य बंद कर ओपन वाइल को बरकट्ठा लेते आए। इस वजह से संस्थान और प्रबंधन पर लोंगो के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
—-
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now