लेह। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) ने शुक्रवार को लद्दाख (Ladakh) के अग्रिम इलाकों का दौरा किया। इस दौरान जनरल पांडे को ने सैनिकाें से वार्ता की और सैन्य अधिकारियों नेे उन्हें लद्दाख के अग्रिम इलाकों के दौरे के दौरान परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।
शुक्रवार को सेना ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि सेना प्रमुख मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) ने सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंनेे उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की और उन्हें अत्यधिक व्यावसायिकता और सकारात्मक भावना के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि भारत-चीन सीमा (India-China border) पर जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख का यह दौरा हो रहा है। इससे पहले गुरुवार को जनरल पांडे ने सियाचिन ग्लेशियर के जमे हुए युद्ध क्षेत्र का दौरा किया और वहां परिचालन तैयारियों की समीक्षा भी की थी।