खूंटी। बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा खूंटी के बीआरसी भवन में ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बैंक ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण, वाहन ऋण, शैक्षणिक ऋण आदि योजनाओं के तहत ग्राहकों को 3.15 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र सौंपा गया। उन्होंने ग्राहकों का आह्वान किया कि योजनाओं का लाभ केवल अपने तक सीमित न रखें। इसे अपने सगे-संबंधियों को भी बताएं। अटल पेंशन, जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा योजना के साथ-साथ पीएमजीपी योजना के बारे में विस्तार से महा प्रबंधक ने बताया।
ये भी पढ़ें : – हाथियों के झुंड ने वृद्ध महिला को कुचला
संजीव कुमार सिंह, आंचलिक प्रबंधक रांची अंचल ने कहा कि बैंक से ऋण प्राप्त कर विकास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन सनत कुमार दुबे, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालयब द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी के डायरेक्टर मिथिलेश कुमार ने किया।