बड़कागाँव| मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना महामारी से जुड़ी हालातों पर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं एवं मौजूदा हालात पर मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर रहे थे।
अंबा प्रसाद ने कोरोना से लड़ने के लिए पक्ष, विपक्ष, सांसद, विधायक, पंचायत स्तर तक के जन प्रतिनिधि सहित सबकी बात सुनने और सुझाव लेने को लेकर मुख्यमंत्री और महागठबंधन सरकार को धन्यवाद दिया।
- उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा बड़कागांव, केरेडारी एवं पतरातू प्रखंड में ऑक्सीजन युक्त सौ-सौ बेड का इंतजाम एवं पांच वेंटीलेटर सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कराया गया है।
- उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में हो रही तरह-तरह के अफवाह पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया।
- साथ ही आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे लोगों की ऑक्सीजन लेवल की जानकारी प्राप्त हो इसके लिए ऑक्सीमीटर की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था करने की बात कही।
- चिकित्सक, नर्स एवं टेक्नीशियन की आवश्यकता अनुसार संख्या बढ़ाने और हजारीबाग सदर अस्पताल में खराब पड़े वेंटीलेटर की मरमत्ती कर सुचारू रूप से चलाने हेतु मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया।
- ऑक्सीजन सिलेंडर मे लगने वाली रेगुलेटर जो कि जिनको कुछ दिनों में बदलते रहना पड़ता है उसकी संख्या में बढ़ावा करने की बात रखी।
- उन्होंने सुझाव देते हुए कहा वायु से ऑक्सीजन लेकर मरीज को ऑक्सीजन सप्लाई देने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाय।
- साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर की कोविड ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुआवजा और सहायता देने की मांग की|
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now