नई दिल्ली। बालासोर रेल हादसे की जांच cbi करेगी। रेल मंत्री अश्वनी वैष्ण ने ओडिशा रेल हादसे मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रविवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की है।
रेल मंत्री ने कहा कि अब तक मिली जानकारी के आधार पर रेलवे बोर्ड ने सिफारिश की है कि इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए।
ओडिशा सरकार ने रेल हादसे में मृतकों की संख्या रविवार को 288 से संशोधित कर 275 कर दी और घायलों की संख्या 1,175 बताई है। मुख्य सचिव पी के जेना के मुताबिक, कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई थी। उन्होंने कहा कि विस्तृत सत्यापन और बालासोर जिलाधिकारी की एक रिपोर्ट के बाद संशोधित मृतक संख्या 275 है।