नई दिल्ली: ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया हैं। 22 अप्रैल 2023 की रात 12 बजते ही सलमान खान, शाहरूख खान, विराट कोहली के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया। ट्विटर के नए मालिक एलॉन मस्क ने पहले ही इसकी घोषण की थी। एलॉन मस्क ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है।
मस्क ने 12 अप्रैल को ही वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की घोषणा कर दी थी। मस्क ने ऐलान किया था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मासिक चार्ज देना होगा।
अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, तो उसे ट्विटर सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये मासिक से शुरू होता है। मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है।
गोल्डन और ग्रे टिक भी
पहले ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट्स पर सिर्फ ब्लू टिक देता था। कंपनी अब तीन तरह के मार्क दे रही है। ट्विटर पर सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है।